समाधान दिवस पर 17 मामलों मे 5 का मौके पर ही निस्तारण

  अशोक सिंह

लखनऊ नगराम थाने शनिवार के दिन थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति मे उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव की अध्यक्षता मे सुनवाई की गयी मोहन लाल गं ज तहसील से राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी गैर हाजिर रहे । समाधान दिवस मे कुल 17 मामले पेश हुए जिनमे से पांच  मामलो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस बल मौके पर भेजा गया।

      
पहला मामला भवानी खेड़ा निवासी बरजोर सिंह द्वारा पेश कर  शिकायत की गयी कि गांव के ही सुरेंद्र वीरेंद्र जितेंद्र शिवा जी  शिवम व ओम प्रकाश  उनकी गाटा संख्या 2301/463/2322 पर जबरन कब्जा कर रखें हैं जिसे खाली कराया जाय । सुनवाई के दौरान लेखपाल द्वारा दी गयी आख्या के अनुसार उक्त जमीनों के बंटवारे का मुकदमा  न्यायालय मे विचाराधीन है ऐसे मे मामला निस्तारित कर दिया गया ।
 दूसरा और तीसरा मामला जवाहर सिंह पुरवा निवासी सुरेश कुमार ने पेश किया जिसमे आरोप लगाया कि गांव के ही राजेश कुमार उनका निर्माण जबरन रूकवा रहे हैं जबकि इसी मामले मे ही राजेश कुमार ने सुरेश कुमार पर जबरन निर्माण का आरोप लगाया ।सुनवाई के दौराना दोनो पक्षों द्वारा समझौता कर लिए जाने के बाद मामला निस्तारित कर दिया गया । 
चौथा मामला जमीन विवाद से संबंधित कस्बा नगराम निवासी राम खेलावन द्वारा पेश किया गया जिसमे शिकायत की गयी कि उनकी गाटा संख्या 2362 / 2988 पर पड़ोसी कास्तकार मेड़ काटकर अपने खेत मे मिला लिया है लेखपाल की आख्या के अनुसार मामला राजस्व अधिनियम के धारा 24 के अंतर्गत आता है जो समाधान कार्यक्षेत्र से बाहर है अत:  मामले को निस्तारित कर दिया गया ।
 पांचवा मामला इस्माइल नगर निवासी संत लाल ने आरोप लगाया कि विपक्षी पाल खेड़ा निवासी रतीपाल उनकी गाटा संख्या 1269 रकबा 0.160 हे. पर जबरन कब्जा कर लिया गया है लेखपाल द्वारा बताया गया कग उक्त जमीन रतीपाल द्वारा बैनामा से प्राप्त की गयी है अत: मामला निस्तारित कर दिया गया ।
 छठा मामला समेसी रसूलपुर  के सोहन द्वारा प्रस्तुत कर फरियाद की गयी कि 2012 मे गाटा संख्या 4456 पट्टे के आधार पर उन्हे आवंटित की गयी थी जिस पर अभी तक कब्जा नही दिया गया है। कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया ।अगला मामला जमाल पुर ददुरी के राजेश ने पेश कर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा उसे मिले आवास का निर्माण करा रहा है जिसे गांव के ही तेज नरायन हरिहर राम सिंह संत बक्स द्वारा निर्माण रूकवा दिया गया है इस मामले मे मौके पर पुलिस बल भेज कर निस्तारण का निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त हुसेना बाद निवासी राम कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि गांव के ही अजमत अली पीर बक्स  इमाम व  खालिक ने मिलकर गाटा संख्या 1105 रकबा 5 बिस्वा पर खड़ी धान की फसल जबरन जोतवा दिया ।
 इस्माइल नगर के गाटा संख्या 330 पंचायत भवन बनवाने के लिए व खाद के गड्ढे सहित चकमार्ग व रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने के लिए ग्रामीण राम कुमार हरी राम राम हर्ष सुधीर कुमार द्वारा फरियाद की गयी । नवी नगर निवासी सत्य नरायन व सुखलाल द्वारा विपक्षी सहज राम पर अवैध रूप से अतिक्रमण का आरोप लगाया । इसके अलावा कस्बा नगराम निवासी मोहम्मद सफवान व मोहम्मद वैश द्वारा दिनेश कुमार व लक्ष्मी नरायन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है । 
इसके अलावा बलसिंह खेड़ा के भोंदू हरदोइया के माया राम व गंगाराम शाह मोहम्मद पुर अपैया के विजय कुमार द्वारा जमीन पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिये गये  जिसमे संबंधित लेखपालों को  मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजेश यादव प्रेम लाल सिंह महिला आरक्षी सोनम लेखपाल रमेश राम सुरेंद्र राजेंद्र प्राद समेत फरियादी उपस्थित रहे ।