स्वामी विवेकानंद की जयंती झंडेवाला पार्क अमीनाबाद में मनाई गयी

लखनऊ। हर साल की तरह स्वामी विवेकानद के जन्मदिवस पर झंडेवाला पार्क अमीनाबाद में कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई गणमान्य लोगों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व नेता विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हिन्दू संस्कृति के सत्य स्वरुप को पूरी दुनिया के सामने रखा जिसकी पूरे विश्व में चर्चा हुई, जिससे आज हम सभी को प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। वहीं महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि इस पार्क से भारत की आजादी के आंदोलनों के कई संस्मरण जुड़े हुए है। इसकी उन्नति के लिए जो भी आवश्यक होगा। वह किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय मंत्री जयति श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, पार्षद रजनीश गुप्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट गिरीश चन्द्र सिन्हा, एड विश्वेश कुमार, एड देवेश कुमार, एड विकर्ष श्रीवास्तव, किशन लोधी, मंडल अध्यक्ष शैलू सोनकर, अरुण प्रताप सिंह, विनीत यादव, जीतेन्द्र राजपूत, ज्ञान प्रकाश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।