युवा दिवस के रूप में बीबीएयू में वेबिनार के जरिए मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय को युवा दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के संरक्षण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम गूगल मीट और विवि के फेसबुक पेज पर लाइव रहा जिससे लगभग 350 विद्यार्थी एवं स्वयंसेवक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यार्थियों के साथ चर्चा करने का यह एक उत्तम अवसर है। स्वामी विवेकानंद ने अल्प आयु में ही विश्व को समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया था। शिकागो सम्मेलन में दिए उनके भाषण से पूरी दुनिया प्रभावित हुई। युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये से सभी को अवगत कराया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एस. विक्टर बाबू ने अतिथि, सभी संकाय सदस्यों और छात्रों का स्वागत किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो बीएस भदौरिया ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एनएसएस की छात्रा स्वाति यादव के 26 जनवरी 2022 को आरडी शिविर के लिए चुने जाने की उपलब्धि को भी सभी के साथ साझा किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील पांडे ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। आखिर में डॉ तरुणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया द्वारा किया गया।