सपा विधायक ने सड़क पर भरे पानी मे धान की रोपाई कर जताया विरोध

अशोक सिंह 
 लखनऊ । कई वर्षों से जर्जर हालत मे पड़े नगराम गंगा गंज मार्ग की लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत न कराए जाने से जान लेवा गड्ढे युक्त इस सड़क पर कई लोग गड्ढों मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं । ग्रामीणों की शिकायतों व क्षेत्रीय विधायक द्वारा सड़क मरम्मत के लिए सदन मे सवाल उठाए जाने के बावजूद भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा कोई सुनवाई नही की गयी । इससे क्षुब्ध होकर सपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक अंब्रीष पुष्कर की अगुवाई मे गुरूवार के दिन नगराम गंगा गंज मार्ग पर  पानी भरे गड्ढों मे धान की रोपाई कर विरोध जताया गया। 
लोक निर्माण विभाग ख़ड 2 लखनऊ के अंतर्गत आने वाले गंगा गंज नगराम मार्ग का पुनरोद्धार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2015 मे कराया गया था ।  ग्रामीणों के अनुसार मानक के अनुसार  के सड़क का निर्माण न होने से  बनने के साथ ही गिट्टियां उखड़ना शुरू हो गयी थी मरम्मत के अभाव मे सड़क गड्ढों मे तब्दील हो गयी। आज की हालत मे कदम कदम पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं । आम जनता के अनुरोध पर क्षेत्रीय विधायक अंब्रीष पुष्कर द्वारा नगराम गंगा गंज मार्ग की मरम्मत व चौड़ी करण के लिए बीते विधानसभा सत्र मे प्रश्न उठाए जाने पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी मरम्मत व चौड़ीकरण का काम शुरू न हो सका । 

बारिस के दिनों मे इस मार्ग की हालत और बदतर हो गयी । खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कराए जाने को लेकर गुरुवार के दिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क के बीच बने  गड्ढों मे भरे पानी मे धान की रोपाई कर विरोध जताया गया । सपा विधायक अंब्रीष पुष्कर ने बताया कि नगराम गंगा गंज मार्ग की मरम्मत कराए जाने को लेकर डिप्टी सीएम व लोकनिर्माण मंत्री को पत्र भेजकर अविलंब सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की गयी है । 
15 अगस्त तक सड़क मरम्मत न कराए जाने पर नगराम गंगा गंज मार्ग के हरदोइया पुल के पास अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा । । इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष उमेश वर्मा जिला सचिव रमेश राही बी एल वर्मा ओम प्रकाश दिवाकर राम किशोर रावत माया राम वर्मा हरी शंकर  जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव अजवेंद्र यादव पुजारी यादव समेत किफी संख्या मे सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।