एक वर्ष तक साधारण किराये पर चलेगी इलेक्ट्रिक बसे

लखनऊ मण्डलायुक्त  रंजन कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को नगर विकास मंत्री द्वारा प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन पर इलेक्ट्रिक बसों का किराया साधारण सेवा की भॉति अगामी एक वर्ष तक किये जाने की घोषणा की गयी थी ताकि मुख्यमंत्री की अपेक्षनुसार प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा आम जनमानस को अधिक से अधिक प्राप्त हों लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मण्डल द्वारा सर्वसम्मति से इलेक्ट्रिक बसों का किराया साधारण सेवा की भांति अगामी एक वर्ष तक के लिये निम्नवत् निर्धारित किया गया हैजो  15 अगस्त से लागू होगा। जिसमे किमी से 3 किराया प्रति यात्री रूपये 5.00, किमी,  3.1-6 किराया प्रति यात्री रूपये 11.00, किमी 6.1-11 किराया प्रति यात्री रूपये 16.00, किमी,11.1-15 किराया प्रति यात्री रूपये 21.00, किमी 15.1-20 किराया प्रति यात्री रूपये 26.00, किमी 20.1-25 किराया प्रति यात्री रूपये 32.00, किमी 25.1 से अधिक किराया प्रति यात्री रूपये 37.00 होगा।