मशरूम उत्पादन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

  लखनऊ। सोमवार को अलीगंज उद्यान विभाग में शुरू हुई छह दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण प्रयोगशाला में लोगों का उत्साह पूर्वक भाग लिया काफी संख्या में उपस्थित हुए लोगों को जहां वापस लौटना पड़ा। वही प्रशिक्षण लेने के दौरान उपस्थित लोग काफी उत्साहित थे। 

प्रशिक्षण लेने के लिए विभिन्न जनपदों के लोगों के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। इस दौरान करीब 35 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया जो 6 दिन तक लगातार चलेगा। इसके बाद दूसरा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। मशरूम प्रयोगशाला के प्रभारी बरसाती लाल चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों का उत्साह देखकर काफी प्रसन्नता का अनुभव हुआ। प्रशिक्षण शिविर में नई दिल्ली,लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, पीलीभीत समेत कई अन्य जनपदों के लोग शामिल हुए हैं।जिसमें कई भारतीय सेवा से निवृत्त हुए कई बड़े अधिकारी भी शामिल है।