कैसे पूरा हो गौशाला का निर्माण जब अवैध कब्जेदार जमाए बैठे कब्जा




नगराम :- नगराम में शाह मोहम्मद पुर अपैया गांव में पशुचर के लिए आरक्षित जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए प्रधान द्वारा की गयी  कार्यवाही से नाराज अवैध कब्जे दारो द्वारा प्रधान  व गौशाला निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ प्रधान को भी मारपीट का आरोपी बना कर मुकदमा दर्ज कराकर  आतंक बना रखा है  इस बाबत ग्राम प्रधान परदीन द्वारा उक्त जमीन को खाली कराने के लिए उप जिला अधिकारी मोहनलालगंज के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई  है जिस पर तहसीलदार मोहनलालगंज द्वारा नायब तहसीलदार को मौके पर भेज कर आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।                   
   नगराम के शाह मोहम्मदपुर अपैया पंचायत में गाटा संख्या 623 625 627 611 भू अभिलेखों मे पशुचर  के नाम दर्ज है इस जमीन पर गांव के ही बाबूलाल का परिवार काफी दिनों से अपना कब्जा जमाए हुए हैं सरकार द्वारा गौशाला निर्माण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लेखपाल द्वारा उक्त आरक्षित जमीन की  पैमाइश कर भूमि का चिन्हीकरण किया गया पशु चर की जमीन की करीब 10 बिस्वा जमीन दबंगों ने अपना कब्जा जमा रखा है ग्राम प्रधान द्वारा इसे खाली कराने के लिए जोर देने पर दबंग लोग झगड़ा कर बलवा कर शांतिभंग करना चाहते हैं मंगलवार के दिन इसी जमीन को लेकर दबंगों द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट की गई इसके बाबत स्थानीय थाना नगराम में मुकदमा लिखवाया । ग्राम प्रधान के  प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार मोहनलालगंज उमेश सिंह ने नायब तहसीलदार निगोहा शैलेंद्र सिंह को  पुलिस बल व राजस्व अभिलेखों के साथ मौका मुयना कर रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया गया फिलहाल विवादित जमीन दबंगों के कब्जे में पड़ी हुई है जिस पर ग्राम प्रधान कुछ कार्यवाही करने को विवश है थानाध्यक्ष नगराम रमेश चंद्र ने बताया राजस्व कर्मियों की देखरेख में विवादित जमीन की पुनः पैमाइश कर मामले का निपटारा किया जाएगा ।